scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

ये एक्टर चुना गया दुनिया का सबसे खूबसूरत पुरुष, ब्रैड पिट को भी पछाड़ा

ये एक्टर चुना गया दुनिया का सबसे खूबसूरत पुरुष, ब्रैड पिट को भी पछाड़ा
  • 1/14
साल 2019 में बेला हदीद को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बताने वाली कॉस्मेटिक सर्जन डॉक्टर जूलियन डी सिल्वा ने अब दुनिया के सबसे खूबसूरत पुरुषों के बारे में बताया है. डेली मेल में प्रकाशित उनकी रिपोर्ट के अनुसार रॉबर्ट पैटिंसन दुनिया के सबसे खूबसूरत मर्द हैं.
ये एक्टर चुना गया दुनिया का सबसे खूबसूरत पुरुष, ब्रैड पिट को भी पछाड़ा
  • 2/14
रॉबर्ट पैटिंसन वही हॉलीवुड अभिनेता है जिन्हें आपने ट्विलाइट और द किंग जैसी शानदार फिल्मों में देखा था.
ये एक्टर चुना गया दुनिया का सबसे खूबसूरत पुरुष, ब्रैड पिट को भी पछाड़ा
  • 3/14
डॉक्टर जूलियन ने 'गोल्डन रेशियो ऑफ ब्यूटी फाई'  फॉर्मूले के तहत ही रॉबर्ट पैटिंसन को दुनिया का सबसे हैंडसम पुरुष बताया है. इस तकनीक के जरिए वे पहले दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट जारी कर चुकी हैं.
Advertisement
ये एक्टर चुना गया दुनिया का सबसे खूबसूरत पुरुष, ब्रैड पिट को भी पछाड़ा
  • 4/14
33 वर्षीय एक्टर की आईब्रो, आंखें, जबड़े, नाक, होंठ और जनरन फेशल शेप को जब 'गोल्डन रेशियो' के जरिए मापा गया तो जूलियन ने सबसे बेहतर रिजल्ट पाया.
ये एक्टर चुना गया दुनिया का सबसे खूबसूरत पुरुष, ब्रैड पिट को भी पछाड़ा
  • 5/14
खूबसूरती का आकलन करने वाली इस अत्याधुनिक तकनीक में रॉबर्ट पैटिंसन को सबसे ज्यादा को 92.15% अंक मिले हैं. खूबसूरत मर्दों की लिस्ट में उन्हें नंबर-1 माना गया है.
ये एक्टर चुना गया दुनिया का सबसे खूबसूरत पुरुष, ब्रैड पिट को भी पछाड़ा
  • 6/14
हैंडसम पुरुषों की इस लिस्ट में रॉबर्ट पैटिंसन के बाद इंग्लिश एक्टर हेनरी कॉविल को दूसरे स्थान पर रखा गया है. लिस्ट में हेनरी ने 91.64% स्कोर किया है.
ये एक्टर चुना गया दुनिया का सबसे खूबसूरत पुरुष, ब्रैड पिट को भी पछाड़ा
  • 7/14
तीसरे स्थान पर हॉलीवुड स्टार ब्रैडली कूपर को जगह मिली है. खूबसूरती के मामले में ब्रैडली का स्कोर 91.08% रहा है.
ये एक्टर चुना गया दुनिया का सबसे खूबसूरत पुरुष, ब्रैड पिट को भी पछाड़ा
  • 8/14
अमेरिकी के प्रसिद्ध एक्टर ब्रैड पिट खूबसूरत पुरुषों की इस  लिस्ट में 90.51% के साथ चौथे पायदान पर हैं.
ये एक्टर चुना गया दुनिया का सबसे खूबसूरत पुरुष, ब्रैड पिट को भी पछाड़ा
  • 9/14
वहीं, अमेरिकन एक्टर जॉर्ज क्लूनी भी इस लिस्ट में ज्यादा पीछे नहीं है. जॉर्ज क्लूनी लिस्ट में 89.91% स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर हैं.
Advertisement
ये एक्टर चुना गया दुनिया का सबसे खूबसूरत पुरुष, ब्रैड पिट को भी पछाड़ा
  • 10/14
एक्समैन और दि वुलवरिन जैसी शानदार फिल्मों में अपने किरदार का लोहा मनवाने वाले हॉलीवुड एक्टर ह्यू जैकमैन लिस्ट में 89.64% स्कोर के साथ छठे नंबर पर हैं.
ये एक्टर चुना गया दुनिया का सबसे खूबसूरत पुरुष, ब्रैड पिट को भी पछाड़ा
  • 11/14
फुटबॉल ग्राउंड पर अपने कलात्मक खेल से फैंस का दिल जीतने वाले इंग्लैंड के पूर्व प्रोफेशनल फुटबॉलर डेविड बेखम का नाम भी इस लिस्ट में है. बेखम 88.96% स्कोर के साथ लिस्ट में सातवें नंबर पर है.
ये एक्टर चुना गया दुनिया का सबसे खूबसूरत पुरुष, ब्रैड पिट को भी पछाड़ा
  • 12/14
इंग्लिश एक्टर इदरिस एल्बा 88.01% स्कोर के साथ दुनिया के आठवें सबसे खूबसूरत इंसान माने गए हैं.
ये एक्टर चुना गया दुनिया का सबसे खूबसूरत पुरुष, ब्रैड पिट को भी पछाड़ा
  • 13/14
वहीं, अमेरिका के लोकप्रिय रैपर कान्ये वेस्ट को नौवां सबसे हैंडसम पुरुष माना गया है. 87.94%  स्कोर के साथ वह नौवें स्थान पर हैं.
ये एक्टर चुना गया दुनिया का सबसे खूबसूरत पुरुष, ब्रैड पिट को भी पछाड़ा
  • 14/14
कनाडा के सुपरस्टार रियान गॉस्लिंग का नाम 10 सबसे हैंडसम पुरुषों की लिस्ट में 10वें नंबर पर है. खूबसूरती के मामले में उनका स्कोर 87.48% है.
Advertisement
Advertisement