scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

सूर्य ग्रहण पर PM के फोटो पर बने मीम्स, मोदी ने दिया जवाब- एंजॉय करिए

सूर्य ग्रहण पर PM के फोटो पर बने मीम्स, मोदी ने दिया जवाब- एंजॉय करिए
  • 1/13
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को केरल से साल का अंतिम सूर्य ग्रहण देखा. पीएम मोदी ने सनग्लास लगाकर ये सूर्य ग्रहण देखा और इसकी फोटो खुद ट्वीट कीं. बता दें कि साल 2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण गुरुवार सुबह 8 बजे लगा जो 1 बजकर 36 मिनट पर खत्म हुआ.
सूर्य ग्रहण पर PM के फोटो पर बने मीम्स, मोदी ने दिया जवाब- एंजॉय करिए
  • 2/13
पीएम मोदी ने भी केरल के कोझिकोड शहर से सूर्य ग्रहण देखा. सूर्य ग्रहण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पीएम ने लिखा, 'दुर्भाग्यवश, घने बादलों की वजह से मैं सूर्य ग्रहण नहीं देख पाया, लेकिन कोझिकोड में मैंने उसकी एक झलक देखी.'
सूर्य ग्रहण पर PM के फोटो पर बने मीम्स, मोदी ने दिया जवाब- एंजॉय करिए
  • 3/13
मोदी ने कैप्शन में आगे लिखा, 'मैंने लाइव स्ट्रीम के जरिए सूर्य ग्रहण देखा. साथ ही विशेषज्ञों के साथ बातचीत करके इस विषय में जानकारी भी हासिल की.'
Advertisement
सूर्य ग्रहण पर PM के फोटो पर बने मीम्स, मोदी ने दिया जवाब- एंजॉय करिए
  • 4/13
हालांकि पीएम की इन तस्वीरों पर एक ट्विटर यूजर ने कहा कि 'इस पर अब मीम बनेंगे.' जवाब देने में पीएम मोदी भी पीछे नहीं रहे.
सूर्य ग्रहण पर PM के फोटो पर बने मीम्स, मोदी ने दिया जवाब- एंजॉय करिए
  • 5/13
मोदी ने इस कमेंट के जवाब में लिखा- ' आपका स्वागत है एंजॉय कीजिए. ' अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने कल ही लोगों को सूर्य ग्रहण को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी थी.
सूर्य ग्रहण पर PM के फोटो पर बने मीम्स, मोदी ने दिया जवाब- एंजॉय करिए
  • 6/13
नासा के अनुसार सूर्य ग्रहण को नग्न आंखों से नहीं देखा चाहिए. पीएम मोदी ने भी पूरी सावधानी बरतते हुए सनग्लास पहनकर ये सूर्य ग्रहण देखा.
सूर्य ग्रहण पर PM के फोटो पर बने मीम्स, मोदी ने दिया जवाब- एंजॉय करिए
  • 7/13
ट्विटर पर पीएम मोदी का जवाब आने के बाद मानो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट की बरसात हो गई. एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, 'लुढ़कती अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी पर पीएम मोदी की नजर नहीं पड़ी, ये बहाना बनाने के लिए चश्मा काम आएगा'
सूर्य ग्रहण पर PM के फोटो पर बने मीम्स, मोदी ने दिया जवाब- एंजॉय करिए
  • 8/13
पीएम मोदी के जवाब की कई लोगों ने प्रशंसा भी की है. एक यूजर ने लिखा, 'ये है लोकतंत्र जहां एक साधारण व्यक्ति भी देश के प्रधानमंत्री से संपर्क कर सकता है.'
सूर्य ग्रहण पर PM के फोटो पर बने मीम्स, मोदी ने दिया जवाब- एंजॉय करिए
  • 9/13
सूर्य ग्रहण के वक्त पीएम मोदी ने जो चश्मा पहना था, उस पर भी कई कॉमेंट्स आए. एक यूजर ने लिखा- 'हमारे कूलेस्ट पीएम 10 लाख का सूट और 1.5 लाख का चश्मा पहनते हैं. हम तो फकीर आदमी हैं, झोला उठाकर चल देंगे.'
Advertisement
सूर्य ग्रहण पर PM के फोटो पर बने मीम्स, मोदी ने दिया जवाब- एंजॉय करिए
  • 10/13
एक यूजर ने लिखा, 'पीएम मोदी देश के सबसे कूल इंसान हैं. बॉडी फिट और माइंड हिट.'
सूर्य ग्रहण पर PM के फोटो पर बने मीम्स, मोदी ने दिया जवाब- एंजॉय करिए
  • 11/13
चूंकि इस सूर्य ग्रहण को रिंग ऑफ फायर नाम दिया गया था, इसलिए एक यूजर ने कहा- 'मैन ऑफ फायर विद रिंग ऑफ फायर.'
सूर्य ग्रहण पर PM के फोटो पर बने मीम्स, मोदी ने दिया जवाब- एंजॉय करिए
  • 12/13
हाल ही में CAB को लेकर हुए प्रदर्शन से भी पीएम मोदी की इस तस्वीर को जोड़ा गया है. एक यूजर ने लिखा- 'पीएम मोदी CAB पर फरहान अख्तर के बयान को देख रहे हैं.'
सूर्य ग्रहण पर PM के फोटो पर बने मीम्स, मोदी ने दिया जवाब- एंजॉय करिए
  • 13/13
वहीं, एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा- 'जब आपको अच्छे दिन का इंतजार हो.'
Advertisement
Advertisement