दुनिया भर में ट्रेंडिंग लबू गुड़िया सेलेब्रिटीज की पसंद है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया है कि इसे खरीदने के बाद उनके साथ नौकरी जाने, आर्थिक स्थिति खराब होने जैसी अजीब घटनाएँ हो रही हैं. इन दावों के आधार पर लबू को मेसोपोटामिया सभ्यता के प्राचीन राक्षस फजुजू से जोड़ा जा रहा है और इसे शैतानी ताकतों से प्रेरित बताया जा रहा है.