दालचीनी न केवल सेहत बल्कि बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है. यह एक मसाला है, जो खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ बालों की सेहत में सुधार लाने में भी मदद करता है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं और यह विटामिन C, विटामिन A, प्रोटीन और कई जरूरी मिनरल्स से भरपूर होती है. आइए जानते हैं कि बालों के लिए दालचीनी किस तरह लाभकारी साबित हो सकती है.
बालों के लिए दालचीनी के फायदे
हेयर ग्रोथ में मददगार
दालचीनी स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने का काम करती है, जिससे हेयर फॉलिकल्स को न्युट्रिशन मिलता है. इससे बालों की ग्रोथ तेज होती है और बाल जड़ से मजबूत होते हैं, जिससे बाल घने और लंबे होते हैं.
डैंड्रफ को करें कम
दालचीनी के एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो डैंड्रफ जैसी समस्याओं को दूर रखने में मदद करते हैं. इसके साथ यह खुजली जैसे इन्फेक्शन और सूजन को कम करने में मददगार होती है.
हेयरफॉल को करे कम
इसमें मौजूद विटामिन्स और मिनरल्स बालों को मजबूती प्रदान करते हैं, जिससे बालों का झड़ना कम होता है. ये स्कैल्प से एक्सट्रा ऑयल और गंदगी को हटाकर बालों की जड़ों को स्वस्थ बनाती है.
बालों के लिए ऐसे करें दालचीनी का इस्तेमाल
दालचीनी-नारियल तेल हेयर मास्क
आप पिसी हुई दालचीनी को नारियल तेल या जैतून के तेल के साथ मिलाकर एक हेयर मास्क बना सकते हैं. सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके बालों पर अच्छी तरह से लगाएं और 30 मिनट के बाद धो लें. इससे बाल स्मूथ, शाइनी और लंबे भी होंगे.
दालचीनी, अंडा और दही हेयर मास्क
बालों के लिए दही और अंडा के फायदे तो आपने खूब सुने होंगे. लेकिन अगर आप दही, अंडा और दालचीनी को मिलाकर मास्क के रूप में बालों पर लगाते हैंस तो इससे बाल मजबूत और घने होंगे. इसके लिए 1 चम्मच दालचीनी पाउडर, 1 अंडे, 1 चम्मच ऑलिव ऑयल, 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच दही लेकर मिक्स कर लें. अब इस मास्क को बालों पर लगाएं. 20 मिनट के बाद बालों को धो लें.