scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल न्यूज़

सेक्स ऐड में अपनी तस्वीर देख हैरान रह गई ये लड़की, यूं हुआ 'खेल'

सोशल मीडिया पर तस्वीरों का अश्लील कारोबार 1
  • 1/10

20 साल की निकोल पीटरकन को उस वक्त एक बड़ा झटका लगा, जब एक दोस्त ने उसके इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे में चौंकाने वाली जानकारी दी. निकोल काफी घबरा गई थी. उसे यही डर था कि लोग उसके बारे में अब क्या सोचेंगे. निकोल ने एक इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें देखीं जो सेक्स वर्क के लिए किसी एडवर्टाजिंग की तरह इस्तेमाल की जा रही थीं. निकोल को इस बारे में कुछ मालूम नहीं था.

Photo: Getty Images (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सोशल मीडिया पर तस्वीरों का अश्लील कारोबार 2
  • 2/10

निकोल ने बीबीसी से कहा, 'मैं काफी परेशान थी कि कहीं मेरी फैमिली, स्कूल फ्रेंड्स या ऑफिस में सहकर्मियों को इस बार में न पता चल जाए. वो सब मेरे बारे में क्या सोचेंगे.' दरअसल निकोल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की तस्वीरें एक फेक इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखी थी, जिन्हें बदलकर इस्तेमाल किया गया था.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

सोशल मीडिया पर तस्वीरों का अश्लील कारोबार 3
  • 3/10

ये एक ऐसा विज्ञापन था जिसमें पैसों के बदले निकोल की तस्वीरों और पर्सनल इन्फॉर्मेशन का सौदा किया जा रहा था. निकोल ने कहा, 'इस तरह की अश्लील सामग्री के लिए मेरे पास किसी शख्स के खिलाफ कुछ नहीं था. लेकिन मैं ये नहीं चाहती थी किज लोग ऐसा समझें कि मैं वाकई ऐसा करती हूं.'

Advertisement
सोशल मीडिया पर तस्वीरों का अश्लील कारोबार 4
  • 4/10

इंस्टाग्राम ने कहा था कि उसकी साइट पर किसी तरह की गैर-प्रामाणिक एक्टिविटी स्वीकार्य नहीं है और वह रोजाना लाखों फेक अकाउंट को ब्लॉक करता है. लेकिन निकोल के साथ ये दुखद घटना सोशल मीडिया के इस्तेमाल और फ्री वेबसाइट सर्विस के माध्यम से ही हुआ था. इस तरह की घटनाएं लगातार महिलाओं की जिंदगी को प्रभावित कर रहे हैं.

Photo: Getty Images (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सोशल मीडिया पर तस्वीरों का अश्लील कारोबार 5
  • 5/10

स्कैमर पब्लिक सोशल मीडिया पर पब्लिक प्रोफाइल को सर्च करते हैं. वे प्रोफाइल से फोटो क्रॉप, डाउनलोड करते हैं और बाद में उनका गलत इस्तेमाल करते हैं. इसके बाद फ्री वेबसाइट सर्विस का इस्तेमाल कर पैसों के बदले तस्वीरों और पर्सनल इन्फॉर्मेशन का सौदा किया जाता है.

Photo: Getty Images (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सोशल मीडिया पर तस्वीरों का अश्लील कारोबार 6
  • 6/10

स्कैमर इसके लिए इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं ताकि ऑरिजिनल अकाउंट को बदलकर बेचा जा सके. निकोल ने उस वक्त अपना अकाउंट पब्लिक कर रखा था. लेकिन जैसे ही उनके साथ ये घटना हुई, उन्होंने तुरंत अपना पेज प्राइवेट कर दिया ताकि कोई और उनके अकाउंट में न झांक सके. निकोल चाहती हैं कि सोशल मीडिया कंपनियां इस तरह की धांधलेबाजी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएं.

Photo: Getty Images (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सोशल मीडिया पर तस्वीरों का अश्लील कारोबार 7
  • 7/10

निकोल ने कहा, 'ये सब खत्म होने से मुझे राहत मिली है. लेकिन मुझे अभी भी अजनबी लोगों के मैसेज आ रहे हैं. ये लोग मुझसे पैसों के बदले वीडियोज और फोटोज की मांग करते हैं. इन सबसे मुझ पर काफी बुरा असर पड़ता है. इस पर गौर करने की जरूरत है, क्योंकि लड़कियों की फेक प्रोफाइल पर सौदा करने वाले लोग ढेरों हैं.'

Photo: Getty Images (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सोशल मीडिया पर तस्वीरों का अश्लील कारोबार 8
  • 8/10

स्कॉटलैंड में यूके सेफर इंटरनेट सेंटर  की रीप्रेजेंट कर रहीं ऑनलाइन सेफ्टी कन्सल्टेंट जेस मैकबीथ ने कहा, 'नई टेक्नोलॉजी और नए स्कैम ही अक्सर सेक्सुअल कंटेंट को आगे बढ़ाने का काम करते हैं.'

Photo: Getty Images

सोशल मीडिया पर तस्वीरों का अश्लील कारोबार 9
  • 9/10

उन्होंने कहा, 'जिन लोगों के साथ ये हादसे होते हैं, अगर हम उनके बारे में गंभीरता से सोचें तो देखेंगे कि उन पर इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ता है. उनके जेहन में सिर्फ एक ही बात घूमती रहती है कि आखिर लोग उनके बारे में क्या सोचेंगे. चिंता की बात तो ये है कि उनकी ऐसी तस्वीरों पर उनका कोई नियंत्रण भी नहीं है.'

Photo: Getty Images

Advertisement
सोशल मीडिया पर तस्वीरों का अश्लील कारोबार 10
  • 10/10

पूर्व बैरिस्टर और साइबर सेफ स्कॉटलैंड की फाउंडर एनाबेल टर्नर ने कहा, 'कानून निकोल जैसी महिलाओं की हिफाजत नहीं करता है, जिनकी पहचान को बदल दिया गया है. पैसों के बदले किसी की निजी जानकारी को बांटना कानून जुर्म है, लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि इसमें अन्य अपराध क्या हैं.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
Advertisement