गर्मियों के मौसम में लोग अपने घर के गार्डन में या बालकनी में पौधे लगाना पसंद करते हैं. तो कई लोगों को पौधों से घर की डेकोरेशन करना भी पसंद होता है. अगर आप भी अपने घर को और खूबसरत बनाना चाहते हैं तो इंडोर पौधे आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. Flipkart.com से अपने इंडोर प्लांट्स की शॉपिंग कम बजट में कर सकते हैं.
जेबरा प्रिंट का ये प्लांट दिखने में बहुत अच्छा लग रहा है. इसका ट्रासपेरेंट पॉट इसको और खूबसबरत बना रहा है. साथ ही इसमें व्हाइट कलर के पत्थर भी डाले गए हैं. यकीनन अगर आप ये प्लांट घर में लगाएंगे तो हर मेहमान की नजर इसपर जरूर जाएगी. इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है. Flipkart.com पर ये आपको मात्र 270 रुपए में मिल जाएगा.
ये जेड प्लांट भी दिखने में काफी खूबसूरत है. ये घना पौधा आपको बहुत सस्ते में मात्र 89 रुपए में मिल जाएगा. इसे आप घर अंदर भी रख सकते हैं और घर के बाहर भी, ये पौधा घर की रौनक बढ़ा देगा. जल्दी कीजिए इसपर अभी 66 प्रतिशत का ऑफ चल रहा है.
इंडोर प्लांट के इस हिसाब से इस पौधे का लुक काफी अच्छा है. अगर आप इस घने पौधे में नीचे लाइट लगा दे तो यह दिखने में और शानदार लगेगा. Flipkart.com से आप इसे काफी सस्ते में खरीद सकते हैं. फिलहाल इसपर आधे से भी ज्यादा 57 प्रतिशत का डिस्काउंट चल रहा है. यह आपको सिर्फ MRP 106 रुपए में मिल जाएगा.
इस जेड प्लांट की कीमत भी काफी कम है. व्हाइट कलर पॉट की शेप प्लांट को बेहतर लुक दे रही है. आप इसे घर में अंदर या बाहर कहीं भी रख सकते हैं. Flipkart.com पर इसपर 82 प्रतिशत की भारी छूट दे रहा है, जिससे आपको ये प्लांट सिर्फ 77 रुपए में मिल जाएगा.
82 प्रतिशत के इस बंपर ऑफर पर आपको 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 3 प्लांट मिल रहे हैं. इन तीनों पॉट में मनी प्लांट, बेंबो प्लांट, स्नेक प्लांट लगाए गए हैं. ये तीनों पॉट आपको मात्र 191 रुपए पर मिल रहे हैं. जल्दी कीजिए Flipkart.com इभी इनपर भारी छूट दे रहा है.
इन पौधों को हर कोई लेना चाहेगा. आखिर इतनी कम कीमत पर Flipkart.com 5 पौधे सिर्फ MRP 135 रुपए में दे रहा है. होम डेकोरेशन के लिए ये पौधे एक दम परफेक्ट हैं. इन सभी प्लांट की पत्तियां ओवल शेप में हैं. Flipkart फिलहाल इनपर पूरे 84 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहा है.