scorecardresearch
 

वैज्ञानिकों ने तैयार की ऐसी स्मार्ट पिल, बताएगी पेट के अंदर का हाल

वैज्ञानिकों ने एक ऐसा स्मार्ट पिल तैयार किया है, जो पेट के अंदर जाकर पेट के अंदर का हाल बताएगी. जानिये, कैसा होगा ये पिल और क्या हैं इसकी खूबियां...

Advertisement
X
स्मार्ट पिल्स (Photo - Science daily)
स्मार्ट पिल्स (Photo - Science daily)

वैज्ञानिकों ने ऐसी छोटी मेडिकल चिप विकसित की है, जिसे शरीर के अंदर के रोगों का पता लगाने और उनके उपचार के लिए स्मार्ट पिल जैसे ही निगला जा सकता है. इस सिलिकान चिप का नाम एटम्स एड्रेसेबिल ट्रांसमीटर्स ऑपरेटेड एैज मैग्नेटिक स्पिन्स है और शोधकर्ताओं का कहना है कि एक दिन ये हमारे शरीर में छोटे रोबोटिक वर्डन्स के तौर पर काम कर सकती है.

14 की उम्र में बन गई थीं मां, आज हैं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पहलवान

इसके जरिए किसी मरीज की आंतों, रक्त अथवा मस्तिष्क की निगरानी की जा सकती है. यह उपकरण मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी देने वाले कारकों मसलन पीएच फैक्टर, तापमान, दबाव और मधुमेह सघनता को माप सकता है और इन जानकारियों को चिकित्सकों को भेज सकता है. इस उपकरण को दवाईंया छोड़ने के निर्देश भी दिए जा सकते हैं.

Advertisement

एम्स के डॉक्टर ने बनाया दुनिया का सबसे छोटा वेंटिलेटर, रख सकते हैं जेब में

शोधकर्ताओं ने कहा कि शरीर के अंदर इस उपकरण के स्थान का सटीकता से पता लगाया जा सकता है. जो वर्तमान में मौजूद उपकरण के साथ चुनौतीपूर्ण कार्य है. कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की प्रोफेसर अजीता इमामी ने कहा, हमारा सपना ऐसे छोटे उपकरण बनाना है, जो हमारे शरीर के अंदर घूम कर या तो समस्या का पता लगाएं या उनका समाधान करें.

हर 40 सेकंड में 1 व्यक्ति करता है आत्महत्या, वजह चौंका देगी आपको...

यह नया उपकरण एमआरआई के सिद्धांतों पर तैयार किया गया है जिसमें किसी मरीज के शरीर में एटम का पता मैग्नेटिक फील्ड के जरिए किया जाता है.

Advertisement
Advertisement