Aloo Tamatar ki Sabji: नवरात्रि के दिनों में कई लोग प्याज लहसुन खाना इग्नोर करते हैं लेकिन ऐसे में यह समझ नहीं आता कि रोज-रोज बिना प्याज लहसुन का क्या बनाकर खाया जाए. कुछ सब्जियों का स्वाद बिना प्याज लहसुन के अच्छा नहीं लगता है. ऐसे में हम आपके लिए रसेदार आलू और टमाटर की सब्जी की ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जिसमें प्याज लहसुन डालें बिना ही लाजवाब स्वाद मिलेगा. घी, हींग और जीरे से आप इसे सब्जी को बेहद स्वादिष्ट बना सकते हैं. आइए देखते हैं रेसिपी.
Aloo tamatar ki sabji ingredients: सामग्री
How to make aloo tamatar ki sabji: आलू टमाटर की सब्जी बनाने की विधि:
बिना प्याज लहसुन के आलू टमाटर की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले कुकर में आलू और 3 गिलास पानी डालकर 2 सीटी में उबाल लें. इसके बाद आलुओं को ठंडा करके छील लें. इसके अलावा टमाटर, हरी मिर्च और अदरक को मिक्सी में डालकर पीस लीजिए.
कढ़ाही को गैस पर चढ़ाइए और तेल डालकर गर्म कीजिए. तेल के गर्म होते ही जीरा और हींग डालकर तड़काएं. जीरा चटकने के तुरंत बाद हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर डाल दें. मसाले को चमचे से चलाते हुए भूनें. जैसे ही मसाला भुन जाए इसमें तैयार किया हुआ टमाटर, हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट डालकर चमचे से मिला दें. अब इसे ढककर 1 मिनट तक पकाएं. तय समय बाद इसमें आलुओं को हाथों से तोड़कर डाल दें. आलुओं को हाथों से हल्का सा मैश करके डालेंगे तो सब्जी अच्छी बनेगी. आलू डालने के बाद सब्जी को चलाएं. आपकी सब्जी तैयार है.