घर पर बनाएं रेस्तरां स्टाइल White Sauce Pasta, ऐसे तैयार करें सॉस, मिलेगा लाजवाब स्वाद
White Sauce Pasta: रेड सॉस पास्ता हम अक्सर टोमेटो केचअप, सब्जियां और मसालों के इस्तोमाल से बना लेते हैं, लेकिन व्हाइट सॉस पास्ता बनाना थोड़ा मुश्किल लगता है. लोग इसे घर पर बनाने का ट्राई करते हैं, लेकिन रेस्तरां वाली कंसिंस्टेंसी नहीं आ पाती. ऐसे में एक बार नीचे दी गई रेसिपी ट्राई कीजिए. इसे फॉलो करके आप एकदम परफेक्ट पास्ता बना पाएंगे.
White Sauce Pasta Recipe: व्हाइट सॉस पास्ता अगर प्रॉपर तरीके से बनाया जाए को स्वाद में बहुत बेहतरीन लगता है. कॉर्न, ऑलिव्स, रेड शिमला मिर्च से इसका स्वाद और बढ़ जाता है. आज हम आपको इसकी परफेक्ट रेसिपी बता रहें हैं. आइए देखते हैं विधि.
White Sauce Pasta Ingredients: सामग्री
2 कप पास्ता (उबला हुआ)
2 टेबलस्पून मैदा
2 कप दूध
2 टेबलस्पून बटर
डेढ़ चम्मच ड्राइड हर्बस
1/2 कप चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
2 टीस्पून लहसुन (बारीक कटा हुआ)
1/4 कप ग्रीन शिमला मिर्च (पतले स्लाइस में कटी हुई)
1/4 पीली शिमला मिर्च (पतले स्लाइस में कटी हुई)
1/4 लाला शिमला मिर्च (पतले स्लाइस में कटी हुई)
1/4 कप ब्रोकोली (कटी हुई)
1 टीस्पून चीली फ्लेक्स
2 चुटकी काली मिर्च
नमक स्वादानुसार
How To Make White Sauce Pasta: व्हाइट सॉस पास्ता बनाने की विधि: