Tirange Theme Food: 15 अगस्त 2023 को देशभर में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. चारों तरफ देशभक्ति का रंग झलकरहा है. कपड़ों से लेकर खाने तक में तिरंगे की थीम देखने को मिल रही है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप अपने खान-पान में भी देशभक्ति का रंग घोल सकते हैं. आप केसरिया, सफेद और हरे रंग की कई डिशेज़ तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-
अगर आप भी आजादी के जश्न के दिन कुछ स्पेशल करना चाहते हैं तो तिरंगे थीम का नाश्ता, लंच, डिनर और ड्रिंक्स तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं देश के झंडे की थीम पर बनीं कुछ डिशेज़ और उनकी रेसिपी.
> तिरंगा राइस
15 अगस्त के दिन खाने में भी आप तिरंगा थीम का ट्विस्ट दे सकते हैं. लंच या डिनर में आप तिरंगा राइस ट्राई कर सकते हैं. इसमें हम ग्रीन, व्हाइट और ऑरेंज कलर की तीन लेयर बनाने वाले हैं, जिससे इसकी थीम तिरंगा वाली नजर आएगी. रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें.
> तिरंगा ड्रिंक
स्वतंत्रता के मौके पर आप शानदार तिरंगा ड्रिंक बनाकर ट्राई कर सकते हैं. कीवी, आइसक्रीम और ऑरेंज से शानदार हेल्दी तिरंगा ड्रिंक आप आसानी से बना सकते हैं. कांच के गिलास में केसरिया, सफेद और हरे रंग का यह ड्रिंक सभी को बेहद पसंद आने वाला है. रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें.
> तिरंगा इंडली
अगर आप इडली खाने के शौकीन हैं तो अपनी इंडली को भी रंग-बिरंगा तिरंगा ट्विस्ट दे सकते हैं. प्लेट में सजी हुई रंग-बिरंगी इडली सभी को बेहद पसंद आएगी. केसरिया और हरा रंग देने के लिए इसमें गाजर और पालक का यूज किया जाता है. ट्राई करने के लिए यहां क्लिक करें.
> तिरंगा ढोकला
सिर्फ इडली ही नहीं गुजराती डिश ढोकला भी तिरंगा थीम में बेहद सुंदर लगता है. आप ढोकले के बैटर को अलग-अंलग रंगों में तैयार करके टेस्टी तिरंगा थीम का ढोकला बनाकर सर्व कर सकते हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक को यह बहुत पसंद आएगा. रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें.
> तिरंगा उपमा
सुबह के नाश्ते में उपमा बहुत ही अच्छा विकल्प है जो खाने में तो स्वादिष्ट होता ही है लेकिन बनाने में भी बहुत कम समय लगता है. खासतौर पर यह बच्चों को बेहद पसंद होता है. इसमें कुछ सब्जियां भी मिलाई जाती हैं, इसलिए यह पौष्टिक रेसिपी है. गणतंत्र दिवस के खास मौके पर आप तिरंगे के कलर का स्वादिष्ट उपमा तैयार कर सकते हैं. रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें.