Street Style Pav Bhaji Recipe: इंडियन स्ट्रीट फूड में पाव-भाजी का नाम हमेशा से टॉप पर रहा है. बच्चे से लेकर बड़ों तक को पाव-भाजी का स्वाद पसंद आता है. अक्सर लोग स्ट्रीट स्टाइल पाव-भाजी खाने की बात करते मिल जाएंगे, लेकिन पाव-भाजी खाने के लिए हमेशा बाहर ही क्यों जाना? कई लोगों की शिकायत होती है कि घर वाली पाव-भाजी में मार्केट वाला स्वाद नहीं आ पाता. असल में यह एक मिथक है. अगर आप सही रेसिपी और कुछ टिप्स फॉलो करें तो स्ट्रीट वाली पाव-भाजी भी आपकी घर की पाव-भाजी के सामने फीकी पड़ जाएगी. अगर आप ऐसा ही चाहते हैं तो ये रेसिपी हमेशा के लिए नोट करके रख लें. आइए जानते हैं-
Pav bhaji ingredients: सामग्री
How to make pav bhaji recipe: पावभाजी बनाने की विधि:
पाव-भाजी बनाने के लिए सबसे पहले सब्जियों को अच्छे से धो लीजिए. गोभी धो लीजिए फिर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए. साथ ही मटर को भी छीलकर रख लीजिए. अब गैस पर एक भगोना चढ़ाएं और इसमें पानी डालकर गर्म करने रखें. जब पानी गर्म हो जाए तो गोभी और मटर को डालकर उबलने रख दीजिए. जब गोभी थोड़ी नरम हो जाए तो गैस बंद कर दीजिए. अब आलू, टमाटर और शिमला मिर्च को बारीक काटकर रख लीजिए. नरम की हुई गोभी और मटर का पानी निकालकर एक बाउल में डाल दीजिए. आइए अब पाव-भाजी बनाना शुरू करते हैं.
पैन में बटर गम करके सब्जियों को फ्राई कीजिए
गैस पर पैन चढ़ाइए और इसमें बटर डालकर गर्म कीजिए. जब मक्खन पिघल जाए तो इसमें हरी मिर्च बारीक काटकर डाल दीजिए. हरी मिर्च के हल्का भुनते ही इसमें टमाटर डालिए फिर हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और शिमला मिर्च डालकर फ्राई कीजिए. सब्जियों को ढककर 3-4 मिनट तक लो फ्लेम पर पकाइए. इसके बाद मैश करते हुए पैन में अच्छे से मिक्स कीजिए. मैश करने के लिए आप छेद वाली कलछी का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो मैशर की मदद ले सकते हैं. सब्जियों को मैश करते हुए 5 मिनट तक पकाइए.
सब्जियां मैश करने के बाद आलू और मसाले मिलाइए
जब सब्जियां मैश हो जाएं तो इसमें बारीक कटे आलू डाल दीजिए. इसके बाद नमक, लाल मिर्च और पावभाजी मसाला डालकर मिक्स कीजिए. एक बार फिर पूरी भाजी को अच्छी तरह मिक्स करते हुए पकाइए. इसमें आपको समय लग सकता है, लेकिन अच्छे से मैश की हुई भाजी ही स्वाद को बढ़ाती है.
आधा कप पानी डालकर पाव-भाजी को चलाते हुए पकाइए
मैश करने के बाद आधा कप पानी डाल दीजिये. अब चमच की मदद से लगातार चलाते हुए भाजी को पकाइए. इसके बाद बारीक कटा हरा धनिया, 1 चम्मच बटर डालकर मिक्स कीजिए. आपकी भाजी बनकर तैयार है. ऊपर से 1 चम्मच बटर और नींबू निचोड़कर सर्व काीजिए. इसके बाद पैन गर्म करके अच्छे से बटर डालकर पाव को दोनों तरफ से सेकें और भाजी के साथ लुत्फ उठाएं.