scorecardresearch
 

Pasta Chips: स्नैक्स में कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो पास्ता को दें लाजवाब ट्विस्ट, ऐसे बनाएं कुरकुरे चिप्स

Pasta Recipe: पास्ता आपने बहुत बार खाया होगा साथ ही इसके कई फ्लेवर चखे होंगे लेकिन क्या आपने कभी कुरकुरे पास्ता चिप्स के बारे में सुना है. चाय के साथ या नमकीन के तौर पर आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं. कमाल की बात ये है कि आप अपना मनचाहे शेप साइज वाला पास्ता ले सकते हैं. चाय के साथ पास्ता चिप्स का स्वाद आपको जरूर पसंद आएगा.

Advertisement
X
Kurkure Pasta Chips Recipe in Hindi
Kurkure Pasta Chips Recipe in Hindi

Kurkure Pasta Chips: रेड, व्हाइट और मिक्स सॉस पास्ता तो आपने बहुत बार खाया होगा. लेकिन अगर आप पास्ता के साथ कुछ नया एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं तो आप पास्ता के क्रिस्पी चिप्स बना सकते हैं. पास्ता में नया ट्विस्च जोड़ कर आप स्वादिष्ट स्नैक्स बना सकते हैं. दिवाली के मौके पर आप अपने मेहमानों को चाय के साथ कुरकुरे पास्ता चिप्स का नाश्ता करवा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे पास्ता को दें क्रिस्पी चिप्स वाला ट्विस्ट. 


Pasta Chips Ingredients: सामग्री

  • 2 बड़ी कटोरी पास्ता
  • 2 गिलास पानी (पास्ता उबालने के लिए)
  • तेल- जरूरत अनुसार
  • नमक- स्वादानुसार
  • लाल मिर्च- जरूरत अनुसार
  • काली मिर्च- 1/2 छोटा चम्मच
  • आमचूर- 1/2 चम्मच

How to make Pasta Chips: पास्ता चिप्स बनाने की विधि:

  • सबसे पहले एक कढ़ाही में पास्ता को ज्यादा से पानी में उबाल लें, लेकिन ध्यान रहे कि पास्ता घुलना या ज्यादा उबलना नहीं चाहिए.
  • जब पास्ता उबल जाए तो एक बाउल में डालकर इसमें सारे मसाले मिला दें.
  • ऊपर से आधा नींबू निचोड़ दें.
  • अब मसाले और पास्ता को अच्छे से मिक्स कर के एयर फ्रायर में डाल दें.
  • 400F टेम्परेचर पर 20-25 मिनट तक इन्हें पकने दें.
  • लीजिये तैयार हैं आपके कुरकुरे पास्ता चिप्स.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement