scorecardresearch
 

Irish Coffee: रेस्तरां स्टाइल आइरिश कॉफी घर पर बनाने के लिए नोट करें ये परफेक्ट और आसान विधि

Coffee: घर में ज्यादातर हॉट कॉफी, कोल्ड कॉफी या ज्यादा से ज्यादा चॉकलेट कॉफी बनाकर पी लेते हैं लेकिन वहीं अगर हम किसी रेस्तरां में जाए तो मेन्यू में 1, 2 नहीं 10 तरह की कॉफी के ऑप्शन होते हैं. आजकल मार्केट में आइरिश कॉफी लोगों को खूब पसंद आ रही है. खास कर इस कॉफी को पीने के लिए लोग रेस्तरां जाते हैं. नीचे दी गई रेसिपी से आप घर में ही रेस्तरां जैसी सुपर टेस्टी आइरिश कॉफी बनाकर पी सकते हैं. आइए देखते हैं विधि.

Advertisement
X
Irish Coffee Recipe in Hindi
Irish Coffee Recipe in Hindi

Irish Coffee Recipe: कॉफी पेड़ पर उगती है फिर इसके दानों को पीसकर कॉफी पाउडर बनाया जाता है. सबसे पहले कॉफी की खेती यमन में होती थी वहां के लोगों ने ही अरबी में इसका नाम कहवा रख दिया जिससे कॉफी और कैफे जैसे शब्द निकले. शुरुआत में यह इतनी पॉपुलर नहीं थी लेकिन अब पानी के बाद सबसे ज्यादा पिए जाने वाले ड्रिंक में कॉफी को गिना जाता है. कॉफी का स्वाद लोगों को इतना पसंद आता है कि आज दुनिया में ब्लैक कॉफी,  एस्‍प्रेसो (Espresso), अमेरिकैनो (Americano), आइरिश (Irish), टर्किश (Turkish) इटेलियन एस्प्रेसो (Italian espresso), लाते (Latte) कैपेचीनो (Cappuccino) पीने के लिए लोग दीवाने हैं. हाल ही में आयरिश कॉफी पीने का ट्रेंड चल पड़ा है. रेस्तरां पर कॉफी ऑर्डर करनी हो तो लोग इसका स्वाद लेना जरूर पसंद करते हैं. 

Irish Coffee Ingredients: सामग्री

  • 1 कप पानी
  • 3/4tsp कॉफी पाउडर
  • आधा कप व्हिस्की
  • 1tsp चीनी
  • विप्ड क्रीम

How to Make Irish Coffee: आइरिश कॉफी बनाने की विधि:

  • सबसे पहले गर्म पानी में कॉफी पाउडर डालकर कुछ देर रखें.
  • अब 1 कप में व्हिस्की और चीनी डालकर मिलाएं
  • इसमें कॉफी का मिश्रण डाल दें
  • अब ऊपर से विप्ड क्रीम को सजाएं
  • क्रीम को सिर्फ ऊपर रखना है इसे कप के अंदर मिलाए नां.
  • आपकी कॉफी बनकर तैयार है.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement