ब्रेड की मदद से कई तरह के नाश्ते तैयार किए जाते हैं. इसके ऊपर बटर लगाकर खाना हो या सैंडविच बनाना हो. इंस्टेंट नाश्ते के लिए सबसे पहले सभी के दिमाग में ब्रेड ही आता है. ऐसे में हम आपको लिए ब्रेड से बनी एक और रेसिपी लेकर आए हैं जो बनाने में आसान है और स्वाद में लाजवाब. आइए शुरू करते हैं.
सामग्री:-
सजाने के लिए:-
How to make bread Breakfast:
Step 1- सबसे पहले एक कटोरी में उबले हुआ आलू को अच्छी तरह मैश कर लें. इसके बाद इसमें नमक, कॉर्न, बारीक कटा हुआ प्याज, बारीक कटी हरी मिर्च, मेयोनीज, हरी चटनी और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दें.
Step 2- अब आपका बैटर बनकर तैयार हो चुका है. इसे ढककर रख दें और अब ब्रेड लें.
Step 3- ब्रेड को हमे गोल-गोल काटना है. इसके लिए ब्रेड के ऊपर रखकर दबा दीजिए. गोल हिस्सा अलग निकल आएगा. इसी तरह सभी ब्रेड को गोल शेप में काट लीजिए.
Step 4- अब आपने जो बेल शेप में ब्रेड काटी हैं उन सभी पर बटर फैला कर लगा दें. इसके बाद तैयार किए हुए आलू के मिश्रण को लगाकर फैला दें. ऊपर से सेव वाली नमकीन और टौमेटो सॉस फैला दें. दूसरे ब्रेड के पीस ले ढक दें.
Step 5- इसके बाद दोनों ब्रेड को तेल लगाकर हल्का सा ग्रीस करें फिर तवे पर रखकर सेंक लें. दोनों तरफ से सुनहरा होने पर लुत्फ उठाएं.