1) अध्यापक - बताओ सबसे ज्यादा नशा किस चीज में होता है...?
बच्चा - किताबों में...!
अध्यापक - वो कैसे? मैं समझा नहीं...!
बच्चा - किताब खोलते ही नींद, जो आ जाती है...!
2) पड़ोसन पांच मिनट से हाथ हिला रही थी, तो
बिट्टू ने भी हाथ हिलाया और हाय किया...!
तभी पीछे से बीवी ने पीठ पर जोरदार थाप मारी और बोली -
सामने वाली तुम्हें हाय नहीं कर रही है,
अपनी खिड़की का कांच साफ कर रही है...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) पत्नी- अजी सुनते हो, ज़रा ऊपर से बैग उतार दो, मेरा हाथ नहीं पहुंच रहा
पति- तो जुबान से ट्राई कर लो...वो तो लंबी है,
बस तब से न जाने क्यों हर बात पर पति की जुबान लड़खड़ा रही है.
4) भिखारी - क्या बात है साहब, पहले आप मुझे 100 रुपये देते थे,
बाद में 50 और अब बस 25 रुपये ही देते हैं...?
साहब - पहले मैं कुंवारा था, फिर मेरी शादी हो गई
और अब एक बच्चा भी हो गया है...!
भिखारी - वाह साहब वाह...!
बहुत अच्छे, पूरे परिवार को मेरे पैसों से ऐश करा रहे हो...!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)