scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Latest Jokes: टीचर के आते ही गटरू ने दादाजी को छुपने को क्यों कहा? पढ़िए फनी जोक्स

आज के मजेदार जोक्स
  • 1/10

जीवन में यूं तो दुखी होने के कई कारण होते हैं लेकिन हमें हर हाल में खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए.  यदि आप हंसने मुस्कुराने की आदत डाल लें तो आप कई बीमारियों से दूर रह सकते हैं. 

हिंदी चुटकुले
  • 2/10

भिखारी- इस गरीब को कुछ दे दो?
गट्टु- कल आना अभी पैसे नहीं हैं. 
भिखारी- भाई हमारे धंधे मे उधार नहीं चलता है?

Viral Jokes
  • 3/10

गटरू अपना घर साफ देखकर चौक गया और अपनी पत्नी से पूछा?
गटरू- क्या हुआ Facebook का सर्वर डाउन है क्या?
पत्नी- नही, मेरे मोबाइल का चार्जर नहीं मिल रहा है उसे ढूंढने के चक्कर में पूरा घर साफ हो गया.
अब से गटरू हर चार दिन बाद चार्जर छुपा देता है.

Advertisement
वायरल चुटकुले
  • 4/10

साइंस टीचर- सो रहे हो क्या ?
मोटू- नहीं टीचर गुरुत्वाकर्षण के कारण सिर निचे झुक जा रहा है.

Viral Jokes In Hindi
  • 5/10

जिंदगी की मुसीबतें उन विद्यार्थी का रास्ता कभी नहीं रोक सकतीं,
जो….बचपन में पेंसिल छोटी हो जाने पर
उसके पीछे पेन का ढक्कन लगाकर,
उसे फिर से पकड़ने लायक बना लेते थे.

Funny Jokes
  • 6/10

एक बार सौरव ब्लड डोनेट करने गया, सौरव का शरीर इतना पतला था कि,
कैंप वालों ने उसे ही दो बोतल ब्लड चढ़ा दिया और बोले ले तू भी जी ले अपनी जिंदगी.

Latest Jokes in Hindi
  • 7/10

दादा- बेटा जा कहीं छुप जा तेरे टीचर आ रहे हैं.
केतन- नहीं दादा जी, आप छुप जाओ क्योंकि मैंने आपके मरने का बहाना बनाकर छुट्टी ली है.
 

Majedar Jokes
  • 8/10

एक आदमी टीवी को पानी मे डाल रहा था
दोस्त- क्या हुआ भाई ये टीवी को पानी मे क्यों डाल रहे हो?
आदमी- अरे मैं चेक कर रहा हूं कि कलर टीवी है या ब्लैक एंड व्हाइट टीवी है.

Jokes In Hindi
  • 9/10

चंटू- यार बट्टू, मैंने एक चीज बहुत बार नोटिस की है.
मंटू- कौन सी चीज है चंटू.
चंटू- जब भी फाटक बंद होता है तो ट्रेन जरूर जाती है.

Advertisement
Hindi Jokes 2022
  • 10/10

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement