scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Hindi Jokes: जब पत्नी ने कहा-मेरे मायके जाकर लड़ना मत, पति ने झुंझलाकर कही ये मजेदार बात

Jokes in Hindi
  • 1/8

महिला- मेरा वेट कैसे कम होगा? 
पति- अपनी गर्दन को रोजाना दाएं बाएं हिलाती रहो.
महिला- किस समय? 
पति- जब कोई खाने को पूछे!

majedar Jokes
  • 2/8

चीकू अपनी गर्लफेंड को लेकर होटल डिनर करने गया.
मीकू- बोलों डॉर्लिंग क्या मंगाऊं?
गर्लफ्रेंड- मेरे लिए बरगर मंगा लो और अपने लिए एंबुलेंस मंगा लो..
संता- ऐसे क्यों बोल रही हो.. एम्बुलेंस क्यों मंगाऊं
गर्लफ्रेंड- पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है...

Funny Jokes
  • 3/8

चोलू ने बहुत कठोर तपस्या की.
प्रसन्न होकर भगवान प्रकट हुए और बोले- मांगो वत्स, क्या चाहिए?
चोलू- सिस्टम से चलिए प्रभु.
पहले तपस्या भंग करने के लिए अप्सराएं आती हैं, उनका क्या हुआ.?

Advertisement
Majedar Chutkuler
  • 4/8

पत्नी मायके से वापस आई और पति ने जोर से हंसते हुए दरवाजा खोला
पत्नी- ऐसे क्यों हंस रहे हो?
पति- गुरुजी ने सत्संग में बताया था कि जब भी मुसीबत सामने आए तो घबराना नहीं चाहिए,
बल्कि उसका हंसते हुए सामना करना चाहिए..

Jokes in Hindi
  • 5/8

पत्नी ने गुस्से में पति से कहा- मैं तंग आ गई हूं रोज की किच-किच से... मुझे तलाक चाहिये!
पति- ये लो चॉकलेट खाओ.
पत्नी- मना रहें हो न मुझे.
पति- नहीं रे पगली, मां कहती है, अच्छा काम करने से पहले, मीठा खाना चाहिए.

Hindi Jokes
  • 6/8

मेरे एक पड़ोसी है, जिनका नाम है ‘भगवान’
और उनकी लड़की का नाम है भक्ति, मम्मी बोलती है कि,
‘बेटा भगवान की भक्ति में मन लगाया कर’ अब मम्मी को कैसे समझाऊं की
भक्ति में तो मन लगाता हूं... पर भगवान नहीं मान रहे.
 

Funny Jokes
  • 7/8

बेटा बियर पीकर घर लौटा था
मम्मी की डांट से बचने के लिए लैपटॉप खोलकर पढ़ने लगा
मम्मी- बेटा तू फिर से पीकर आ गया.
बेटा- नहीं मम्मी नहीं मैनें नहीं पी है.
मम्मी- तो फिर सूटकेस खोलकर क्या पढ़ रहा है.

Chutkule
  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement