जयपुर की सुमन कौर से उसके पति किशोर के बीच 500 रुपए को लेकर झगड़ा हो गया. सुमन का पति घर में रखे हुए 5 लाख रुपयों में से अपनी मां के इलाज के लिए 500 रुपए मांग रहा था, लेकिन सुमन के पैसे देने से इंकार करने पर दोनों में अनबन हो गई. अनबन के बाद घर के सभी सदस्य सो गए, लेकिन सुमन 5 लाख रुपए और जमीन के कागजात निकालकर एक कमरे में गई और उसकी चिता बनाकर खुदकुशी कर ली.