scorecardresearch
 
Advertisement

व्हील चेयर से ही चुनाव प्रचार करेंगी Mamata Banerjee, 15 मार्च से करेंगी आगाज

व्हील चेयर से ही चुनाव प्रचार करेंगी Mamata Banerjee, 15 मार्च से करेंगी आगाज

ममता बनर्जी अस्पताल से घर लौट आई हैं. डॉक्टरों की सलाह को नजरअंदाज करते हुए वो चुनाव प्रचार में उतरेंगी. व्हील चेयर से ही वो बंगाल में घूम-घूमकर कैंपेन करेंगी. सवाल है कि क्या व्हील चेयर वाली ममता बनर्जी बीजेपी के लिए ज्यादा बड़ी मुश्किल साबित हो सकती हैं? ममता की धारदार राजनीति की तरह उनकी रफ्तार भी हैरान देखने वालों को हैरान कर देती है. ममता बनर्जी व्हील चेयर पर आ गई हैं. पांव में प्लास्टर की बेडिया हैं. नंदीग्राम के जख्म हरे हैं. घाव ताजा है लेकिन सामने चुनावी मुकाबला है. टीएमसी की नैया की इकलौती खेवनहार ममता बनर्जी ने व्हील चेयर पर ही चुनाव प्रचार करने का इरादा कर लिया है. देखें वीडियो.

Mamata Banerjee will be back on the campaign trail from March 15 after being released from hospital post her injury. After the Nandigram incident, Mamata Banerjee will hold the first public meeting in Purulia on March 15. On March 16, Mamata Banerjee will hold a meeting in Bankura and on March 17 in Jhargram. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement