scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: विकास दुबे की मौत पर मेल नहीं खाते अस्पताल और ADG के बयान?

VIDEO: विकास दुबे की मौत पर मेल नहीं खाते अस्पताल और ADG के बयान?

कानपुर शूटआउट के मास्टरमांइड विकास दुबे का एनकाउंटर करने के बाद पूरी जानकारी के लिए पुलिस एक प्रेस ब्रीफिंग की बात कह रही थी. इसी के चलते यूपी के एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने संक्षेप में मीडिया से बात की. उन्होंने विकास दुबे के एनकाउंटर की कहानी बयां करते हुए बताया कि कैसे सड़क हादसे के बाद विकास दुबे ने भागने की कोशिश और कैसे वो पुलिस की गोलियों का शिकार हो गया. हालांकि एक तरफ जहां अस्पताल प्रसाशन ने कहा कि विकास दुबे जब अस्पताल पहुंचा तो उसकी तब तक मौत हो चुकी थी. लेकिन दूसरी तरफ ADG ने कहा कि विकास दुबे की मौत इलाज के दौरान हुई. देखिए वीडियो.

Vikas Dubey, the notorious gangster who was arrested on Thursday, was gunned down within less than 24 hours of his arrest by the Uttar Pradesh Police in an encounter, leaving many questions for the force to answer. However, on the one hand, where the hospital administration said that when Vikas Dubey was brought dead, but on the other hand ADG said that Vikas Dubey died during treatment. Watch video.

Advertisement
Advertisement