जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार रात को बादल फटने के बाद आयी बाढ़-बारिश में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ वाहन बाढ़ में बह गए. बादल फटने से डिंगला क्षेत्र का ऊपरी इलाका प्रभावित हुआ जिसके बाद आयी बाढ़ में कुछ घर और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए राहतकर्मी तैनात किये गए हैं. बादल फटने के बाद पानी का ऐसा सैलाब आया कि सड़क भी बहा ले गया. एक कार तो 2 किमी. दूर बहकर चली गई. इसके अलावा कई घरों में पानी भर गया. देखें वीडियो.
Many houses and vehicles were damaged in a cloudburst in Dingala area of Poonch district of Jammu Kashmir. The main link road to upper Dingla, motorcycles and a car was washed away. Watch this video for more details.