रामपुर की एडीजे कोर्ट ने आजम खान उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को कोर्ट में पेश होने का नोटिस दिया है. नोटिस के बाद लगातार गैर हाजिरी के चलते उनके खिलाफ कई वारंट भी जारी हो चुके हैं. बावजूद इसके आजम खान और उनका परिवार कोर्ट के समक्ष पेश नहीं हुआ है. अब कोर्ट ने पेश होने के लिए 24 जनवरी की नई तारीख मुकर्रर की है. जिसको लेकर आज रामपुर में आजम खान और उनके परिवार के लिए कोर्ट में पेश होने की तारीख बताते हुए मुनादी की जा रही है.
A local court in Uttar Pradesh has ordered Azam Khan, his wife and his son to appear in the court. On the earlier notice, they did not appear in the court. Now, the court has issued a warrant against them. The court has now ordered them to appear in the court on January 24.