यूपी के रामपुर में चल रहे उपचुनाव में चुनावी हलचल जोरों पर है. सपा के कद्दावर नेता आजम खान भी अपनी पत्नी ताजीन फातिमा को जिताने की पुरजोर कोशिश में चुनावी सभाएं कर रहे हैं. एक रैली में उन्होंने अपने ऊपर हुए जमीन हड़पने के मकदमों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. आजम खान ने कहा कि उन पर इल्जाम लगाने वाले अल्लाह से डरो. बता दें कि रामपुर विधानसभा सीट से 2017 के विधानसभा चुनाव में आजम खान ने जीत दर्ज की थी, लेकिन इसके बाद आजम खान ने रामपुर सीट से 2019 लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. आजम खान के सांसद बनने के बाद रामपुर विधानसभा सीट खाली हो गई, जिस पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है और आजम खान की पत्नी इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं. वीडियो देखें. देखें: तेंदुए के बच्चे को गर्दन पकड़कर किया परेशान, फिर लगाए ठहाके