scorecardresearch
 
Advertisement

संजय राउत के बयान पर सीएम योगी का पलटवार, बोले- मजदूरों के साथ महाराष्ट्र में छलावा

संजय राउत के बयान पर सीएम योगी का पलटवार, बोले- मजदूरों के साथ महाराष्ट्र में छलावा

तपती धूप में घर की ओर जाते मजदूरों के इस सफर का एक रास्ता अब सत्ता के गलियारों तक पहुंच रहा है. शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में शिवसेना नेता संजय राउत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना जर्मनी के तानाशाह हिटलर से की है. सीएम योगी के यूपी में प्रवासियों के खिलाफ किए गए अत्याचार यहूदियों के खिलाफ हुए अत्याचारों के जैसे हैं. इस पर योगी आदित्यनाथ ने संजय राउत पर पलटवार किया है. योगी ने कहा- महाराष्ट्र सरकार ने मजदूरों को उनके हाल पर छोड़ दिया है. मानवता कभी उद्धव ठाकरे को माफ नहीं करेगी. देखें वीडियो.

After Shiv Sena MP Sanjay Raut compare Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath to Hitler in party mouthpiece Saamana. UP CM office has hit out at Raut saying that the Maharashtra government is making a joke on migrants. Yogi office said that continuous lockdown in Maharashtra has affected the condition of migrants and it forced them to go home. Humanity will never forgive Uddhav Thackeray inhuman behavior for this. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement