scorecardresearch
 
Advertisement

मायावती को सुप्रीम कोर्ट से झटका, नहीं मिली रैली की इजाज़त

मायावती को सुप्रीम कोर्ट से झटका, नहीं मिली रैली की इजाज़त

विवादित बयान पर रोक को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे वकील पृथ्वीराज चौहान और प्रिया शर्मा की याचिका पर हुई सुनवाई में मायावती को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने मायावती की अर्जी पर सुनवाई से इनकार कर दिया. मायावती प्रचार के आखिरी दिन रैली की इजाज़त चाहती थीं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा हम कह सकते हैं कि चुनाव आयोग ने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल किया है. चुनाव आयोग ने अचार संहिता तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. देखिए आजतक संवाददाता संजय शर्मा की रिपोर्ट.

BSP Supremo Mayawati today challenged the Election Commission 48 hour in Supreme Court. However, she didn't get any reprieve from the Supreme Court. On Monday, she was banned by the election commission from campaigning for 48 hour over her divisive speech in a rally. Watch video.

Advertisement
Advertisement