शतक आजतक में देखिए कैसे आजतक के कार्यक्रम में भिड़े बीजेपी नेता और मुस्लिम धर्मगुरू. झड़प तीन तलाक के सवाल पर जारी बहस के दौरान हुई. मौलाना देहलवी की एक विवादित टिप्पणी पर संबित पात्रा और राकेश सिन्हा भड़क गए. मौलाना ने राम-सीता को लेकर बयान दिया था. हालांकि शोक के दौरान ही उन्होंने शब्द वापस ले लिये. उनका कहना था कि मुस्लिम भी माता सीता का सम्मान करते हैं.