scorecardresearch
 
Advertisement

संजय राउत बोले- महाराष्ट्र के CM ऐसा कौन सा गुनाह किया जो चोरी-छिपे लेनी पड़ी शपथ

संजय राउत बोले- महाराष्ट्र के CM ऐसा कौन सा गुनाह किया जो चोरी-छिपे लेनी पड़ी शपथ

महाराष्ट्र में सियासी उठापटक जारी है. शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार गठन को एक्सीडेंटल शपथ ग्रहण बताया है. संजय राउत ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ग्रहण नहीं अपराध वाला काम किया है. महाराष्ट्र की जनता को ही पता नहीं चला और शपथ ग्रहण हो गया. संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने ऐसा कौन सा गुनाह किया था कि चोरी-छिपे, चोर जैसे आते हैं और शपथ लेकर भाग जाते हैं. देखें वीडियो.

In an exclusive interview with Aaj Tak, Shiv Sena leader Sanjay Raut slammed BJP leader Devendra Fadnavis for taking oath as Maharashtra chief minister secretly. He questioned, what has compelled him to take oath secretly like thieves. Listen in to him here.

Advertisement
Advertisement