साईं बाबा के 100 वरदान. जी हां आज है साईं की गुरु पूर्णिमा. और साईं बाबा दे रहे हैं अपने भक्तों को वरदान. और वो भी साक्षात. गुरु पूर्णिमा के बारे में कहा जाता है कि आज के दिन साईं खुद साक्षात आते हैं और भक्तों को आशीर्वाद देते हैं. साईं बाबा भी आज शिरडी में पधारे हैं. आज साईं बाबा सोने के रथ पर सवार होकर शिरडी की यात्रा करेंगे और अपने भक्तों की सुनेंगे.