अभी बरसात की शुरूआत ही हुई और आधा हिंदुस्तान पानी-पानी हो गया. पूरब से पश्चिम तक आसमानी आफत से त्राहिमाम कर रहे हैं. असर दक्षिण भारत पर पड़ने लगा है. तेलंगाना के अदिलाबाद में तो बारिश से लबालब वाटरफॉल ने दो युवकों की जलसमाधि ले ली.