स्मार्ट सिटी की दौड़ में शामिल फरीदाबाद में बरसात आफत बनकर टूटी. एक शख्स की करंट से मौत हो गई जबकि दूसरे की जान जाते जाते बची. गड्ढे में एक गाय डूब गई. बरसात से शहर की सड़कों पर हर तरफ गड्ढे हो गए हैं.