शेविंग करने वाले ब्लेड ने बना दिया करोड़पति. वह तमिलनाडु के चेलय्या में ब्लेड की मदद से महिलाओं के गले से सोने के चेन चुराता और चोरी की चेनों से बन बैठा करोड़पति. पुलिस ने अब इसे पकड़ लिया है और इसके पास से बरामद किए हैं दो किलो सोने के जेवर.