scorecardresearch
 
Advertisement

किसी को प्रधानमंत्री बनना था इसलिए हिन्दुस्तान पर लकीर खींच दी गई- PM

किसी को प्रधानमंत्री बनना था इसलिए हिन्दुस्तान पर लकीर खींच दी गई- PM

राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने लोकसभा में लगभग 100 मिनट तक बोला. नागरिकता कानून लाने के जिक्र पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी का आभार व्यक्त किया. पीएम मोदी ने कहा कि अगर ये विरोध नहीं करते तो शायद उनका असली रूप देश को पता ही नहीं चलता. साथ ही पीएम मोदी ने ये भी कहा है कि किसी को प्रधानमंत्री बनना था, इसलिए हिंदुस्तान में लकीर खींची गई और हिंदुस्तान का बंटवारा कर दिया गया.

In an indirect reference to first Prime Minister Jawaharlal Nehru and the Congress, Prime Minister Narendra Modi said, Someone had to become Prime Minister so a line was drawn in India and the country was divided.

Advertisement
Advertisement