scorecardresearch
 
Advertisement

बैंकॉक में पीएम मोदी ने सवास्डी मोदी इवेंट को किया संबोधित- यहां सुने पूरा भाषण

बैंकॉक में पीएम मोदी ने सवास्डी मोदी इवेंट को किया संबोधित- यहां सुने पूरा भाषण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक पहुंचे और सवास्दी PM मोदी कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि थाईलैंड के कण-कण में अपनापन नजर आता है. थाईलैंड में भारतीयता की महक हम जरूर महसूस करते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आपने स्वर्णभूमि को भी अपने रंग से रंग दिया है. यहां सुने पूरा भाषण.

Advertisement
Advertisement