scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना से जंग का मंत्र, गरीबों के लिए बड़ा ऐलान, देखें पीएम की पूरी स्पीच

कोरोना से जंग का मंत्र, गरीबों के लिए बड़ा ऐलान, देखें पीएम की पूरी स्पीच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित क‍िया. अनलॉक-2 के पहले द‍िए अपने इस संबोधन में पीएम ने कोरोना को लेकर अपनाई जा रही लापरवाही पर च‍िंता जाह‍िर की. साथ ही उन्होंने बताया क‍ि कोरोना से लड़ते हुए भारत में 80 करोड़ लोगों को तीन महीने का राशन मुफ्त दिया गया है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक परिवार को हर महीने एक किलो दाल भी दी गई. बीते तीन महीनों में जनधन खातों में 31 हजार करोड़ रुपये जमा करवाए गए. पीएम मोदी ने संबोधन में एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड का मंत्र द‍िया. साथ ही उन्होंने इस संकटकाल में क‍िसानों और करदाताओं के सहयोग के ल‍िए शुक्र‍िया अदा क‍िया. और क्या रहा इस संबोधन में खास, जानने के ल‍िए देखें ये पूरा वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement