पाकिस्तान की शामत आई है क्योंकि हिंदुस्तान का जोश हाई है. एओसी पर पाकिस्तान खौफ में हैं वहीं उसे पीओके खोने का डर सता रहा है. बॉर्डर पर भारतीय सेना पूरे जोश में है जबकि कायर पाकिस्तान लगातार सीजफायर तोड रहा है. एलओसी पर इस वक्त जिस तरह के हालात हैं उससे साफ है कि पाकिस्तान को कोई भी हिमाकत महंगी पड़ जाएगी. वीडियो देखें.