scorecardresearch
 
Advertisement

गिलानी के राजदार ने किया बड़ा खुलासा

गिलानी के राजदार ने किया बड़ा खुलासा

आजतक पर दिखाए गए ऑपरेशन हुर्रियत का जबरदस्त असर हो रहा है. एआईए की तफ्तीश देश के उन गद्दारों के गिरेबान तक पहुंच रहे हैं जो आतंकी मुल्क पाकिस्तान से पैसे लेकर कश्मीर में आतंक का खेल खेलते हैं. एनआईए ने छापेमारी में सैयद अली शाह गिलानी का हस्ताक्षर किया हुआ हुर्रियत का एक कैलेंडर बरामद किया था. ये आतंकी कैलेंडर अलगाववादी नेता अल्ताफ फंटूस के घर से बरामद किया था. इस कैलेंडर में तारीख दर तारीख कब कब कहां कहां हंगामा करना है, कहां दंगा भड़काना है, कहां बवाल कराना है, सब दर्ज था. मतलब ये कि आतंक के आकाओं की दुकान बंद होने का वक्त आ गया है.

Advertisement
Advertisement