मुंबई शहर दौड़ता, भागता और रफ्तार से भरपूर है - लोकल ट्रेन की यही रफ्तार इसे शहर की जिंदगी का नाम देती है, लेकिन इसी ट्रेन में जब कोई गिर जाए तो कैसे बचेगी जान? ये खबर सुनाने से ज्यादा दिखाने वाली है. देखिए, मुंबई में ट्रेन के गेट पर खड़ी लड़की जब नीचे गिरी तो कैसे बची जान- जिंदगी और मौत के बीच के वो दस सेकंड कितने भारी गुजरे.
A video showing a young girls traveling local train miraculous escape from death has gone viral.