scorecardresearch
 
Advertisement

हिमाचल के कोकसर में बर्फ की सफेद चादर, तस्वीरों में देखें वादियों के नजारे

हिमाचल के कोकसर में बर्फ की सफेद चादर, तस्वीरों में देखें वादियों के नजारे

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी का सिलसिला जारी है. कल कोकसर इलाके से बर्फबारी की खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं. कोकसर की ताजा तस्वीरों में जिधर भी देखेंगे उधर बस बर्फ ही बर्फ नजर आएगा. ऐसा लग रहा है मानो जमीन से लेकर आसमान तक किसी ने बर्फ की सफेद चादर बिछा दी हो. क्या सड़कें, क्या घर, क्या दुकान और क्या मकान, सब कुछ बर्फ से लद गया है. लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से कोकसर का न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री से भी नीचे चला गया है. पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है.

Koksar area of Lahaul-Spiti district in Himachal Pradesh received heavy snowfall on Sunday. A thick blanket of snow covered the roads, homes and other places. Cold wave conditions prevailed in plains due to snowfall in higher reaches. Watch the mesmerising visuals of Koksar here.

Advertisement
Advertisement