हिमाचल प्रदेश में मौसम तेजी से बदल गया है, हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी शुरू हो गई है, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से ठंड तो बढ़ी ही है, मगर रास्तों पर जमा बर्फ ने मुसाफिरों की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है, कुल्लू में जोरदार बर्फबारी के बाद मनाली लेह हाईवे पर कई गाड़ियां फंस गई, बर्फबारी में गाड़ियों के फंसने की वजह से घंटों तक हाईवे जाम रहा.
Himachal Pradesh witnessed fresh snowfall. The mountains and roads turned milky white. Vehicular movement was partly disrupted following the snowfall. High-altitude districts of Himachal have started receiving snow with onslaught of winters. Watch video.