एक ओर दुनिया को तबाह करने की धमकी देने वाला उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोग...तो दूसरी ओर उसके सबसे बड़े दुश्मन देश नॉर्थ कोरिया के राष्ट्रपति मून जे....दुनिया के सबसे संवेदनशील बॉर्डरों में से एक पैनमुंजोम इस एतिहासिक पल का गवाह बना. जब एक ओर से तानाशाह किम जोग ने कदम बढ़ाए तो दूसरी ओर से मून जे आगे बढ़े...और ठीक सीमा दो दुश्मन देशों के नेताओं ने एक दूसरे से गर्मजोशी के साथ हाथ मिला. इसके बाद किम जोंग ने सीमा पार करते हुए नार्थ कोरिया में कदम रखकर 65 सालों का इतिहास तोड़ दिया.