'करिश्मा किस्मत का' में टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी से अपनी राशि के अनुसार जानें अपने दिन को बेहतरीन बनाने के कुछ खास टिप्स. भगवान शिव को खुश करने के लिए एक खास मंत्र है जिससे आपके सारे अपराध खत्म हो जाएंगे. करचरणकंत वाक कायजं कर्मजं वा श्रवणनयनजं वा मानसंवापराधं विहितं विहितं वा सर्व मेतत क्षमस्व जय जय करुणब्धे श्री महादेव शम्भो.