चीन और भारत के बीच सीमा पर बीते 2 महीने के वक्त से ज्यादा से तकरार जारी है. दोनों देशों के बीच हिंसक झड़प के बाद रिश्ते और बिगड़ गए हैं. चीन को भारत हर मोर्च पर कड़ा जबाव देते हुए संदेश दे रहा है कि उसकी विस्तारवादी नीति भारत में नहीं चलेगी. भारतीय सशस्त्र बल को और मजबूती देने के लिए सरकार हर तरफ से मदद कर रही है. सेना के लिए वाटर प्रूफ वर्दी हासिल की जा रही है ताकि ठंड से भी बचाया जा सके और पानी से भी. पेंगॉन्ग झील के लिए एक दर्जन इंटरसेप्टर बोट्स ली जाएंगी. रुस से 33 नए फाइटर विमान को हरी झंडी मिल गई है. देखें वीडियो.
From transporting arms and ammunition to monitoring & surveillance. Air operations near Ladakh combat zone have been increased. To give a befitting reply to China, Defence Ministry has purchased new 33 fighter jets including 21 MiG-29s from the friendly country Russia. Watch the video to know more.