scorecardresearch
 
Advertisement

जब जलधारा में जान पर बन आई...

जब जलधारा में जान पर बन आई...

देश के कई हिस्सों में भारी बारीश और बाढ़ से जिंदगी आफत में है. ऐसा ही कुछ नजारा मुंबई के पवई तालाब में दिखा जा एक बच्चा जलधारा के तेज बहाव में फंस गया. उसके बाद वहां मौजदू जांबाज लड़कों की समझदारी से बच्चे की जान बचाई जा सकी.दूसरी घटना पुणे के गुंजालबाड़ी की है जहां एक 85 साल की महिला पानी के तेज बहाव में फंस गई. पास बने एक पुल पर मौजूद लोगों ने अपनी जान पर खेलकर किसी तरह इस महिला की जाम बचाई.

Advertisement
Advertisement