सूरत के चाय बेचने वाले करोड़पति किशोर भजियावाला को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने मनी लांड्रिग के केस में किशोर भजियावाला को गिरफ्तार किया है. भजियावाला ने नोटबंदी के दौरान बड़े पैमाने पर पुराने नोट नए नोटों में बदले थे. उसके घर से एक करोड़ दो लाख रुपये के नए नोट बरामद हुए थे. ईडी भजियावाला को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगा.