दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफर उल इस्लाम खान को लगता है कि हिंदुस्तान में मुसलमानों के साथ हो रही कथित नाइंसाफ़ी की शिकायत अगर वो लोग अरब देशों से कर देंगे तो ऐवलॉन्च यानि जलजला आ जाएगा. जफर उल इस्लाम ने एक फेसबुक पोस्ट में, कुवैत का शुक्रिया अदा किया है कि उन्होंने भारतीय मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार का संज्ञान लिया. हैरानी की बात है कि जिस खबर के हवाले से जफरूल इस्लाम खान ने ये धन्यवाद ज्ञापन किया है, उस खबर को भारत सरकार का विदेश मंत्रालय पहले ही नकार चुका है, यानि वो सच भी है या नहीं इस पर शक है. देखें वीडियो.
Zafarul Islam Khan, Delhi minority commission chairman has sparked a controversy as he thanked Arab nations for their support to Indian Muslims over the alleged injustice and persecution of Muslims in India. Watch this video to know more.