दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल के लिए अपनी ही सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है. दरअसल, उनकी सीट से सबसे ज्यादा उम्मीदवार खड़े हैं. नई दिल्ली सीट से एक बार फिर मुकाबले में खड़े अरविंद केजरीवाल को बीजेपी के संतोष यादव और कांग्रेस के रोमेश सभरवाल चुनौती दे रहे हैं. लेकिन इनमें से किसी का भी कद उतना बड़ा नहीं जितना 2015 के चुनाव में शीला दीक्षित का था. इस बार कांग्रेस-बीजेपी के अलावा 25 और उम्मीदवारों ने केजरीवाल को उनकी सीट पर चुनौती देने का फैसला किया है. कौन हैं वो उम्मीदवार, जानने के लिए देखें ये वीडियो.
With just a week left for Delhi Assembly elections, we bring to you the list of the candidates who are contesting against Arvind Kejriwal from New Delhi seat. There are a total of 28 candidates in the fray at New Delhi seat. These candidates include a computer engineer or educationist, a beef-ban proponent and a national-level hockey player. Watch this report.