scorecardresearch
 
Advertisement

दलित उत्पीड़न केस में आरोपी की जाति चेंज हो सकती है, सरकार का नजरिया नहीं: बीएसपी समर्थक

दलित उत्पीड़न केस में आरोपी की जाति चेंज हो सकती है, सरकार का नजरिया नहीं: बीएसपी समर्थक

उत्तर प्रदेश के जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव में बच्चों के बीच की मामूली कहासुनी ने तब सांप्रदायिक रंग ले लिया जब इस मामले में एसपी नेता दबोचे गए. जौनपुर में मामूली कहासुनी दो समुदायों के बीच बड़ा विवाद में बदल गई. भीड़ ने दलितों की बस्ती पर हमला किया और लोगों को बुरी तरह पिटाई की गई और फिर बस्ती को फूंक दिया. आरोपी दबोचे गए लेकिन सियासत शुरू हो गई है. आज तक के शो दंगल में इसी मुद्दे पर चर्चा के दौरान बीएसपी समर्थक सतीश प्रकाश ने कहा कि दलित उत्पीड़न मामलों में आरोपी की जात चेंज हो सकती है, धर्म अलग हो सकता है, लेकिन सरकार का नजरिया नहीं बदल सकता.

During discussion on Aaj Tak show Dangal over communal tension in Uttar Pradesh Jaunpur, BSP supporter Satish Prakash said, in cases of atrocities on Dalit , the caste or religion of the accused might differ but government's point of view remains the same. Listen in to him here.

Advertisement
Advertisement