scorecardresearch
 
Advertisement

रक्षकों के साथ भक्षकों वाला वर्ताव, NSA लगाने को मजबूर सरकार

रक्षकों के साथ भक्षकों वाला वर्ताव, NSA लगाने को मजबूर सरकार

गाजियाबाद के जिला MMG अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती तबलीगी जमात के 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, इन सभी पर अस्पताल की नर्सों और ड्यूटी में तैनात कर्माचारियों के साथ बदतमीजी का आरोप लगा है. दरअसल अस्पताल की नर्सों ने CMO को लिखित शिकायत देकर जमातियों पर अश्लील हरकत करने, गंदे गाने सुनने और परेशान करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद शहर के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. जब ये मामला गाजियाबाद डीएम तक पहुंचा तो सभी जामातियों के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया गया. ऐसे में सवाल उठता है कि जो हमारी रक्षा के लिए दिन रात कोरोना से लड़ रहे हैं, क्या उनके साथ ऐसा सुलूक बर्दाश्त किया जा सकता है?

Uttar Pradesh government has taken serious action against Tablighi Jamaat members who misbehaved with the nurses at a Ghaziabad hospital. These Tablighi Jamaat members have been booked under the stringent National Security Act (NSA) on Friday. Not only this happened in Ghaziabad, but similar reports are coming from other cities as well. watch video.

Advertisement
Advertisement