scorecardresearch
 
Advertisement

सरहद पर आया ऐसा रंग-ब‍िरंगा कबूतर क‍ि राज पता करने में जुट गईं जांच एजेंसियां

सरहद पर आया ऐसा रंग-ब‍िरंगा कबूतर क‍ि राज पता करने में जुट गईं जांच एजेंसियां

जम्मू कश्मीर के कठुआ में सरहद पर आज एक कबूतर पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि इस कबूतर के पैर में एक लोहे का छल्ला है और उस छल्ले में कुछ नंबर्स लिखे हैं. अब जांच एजेंसियां ये पता लगाने में जुटी हैं कि ये कबूतर आया कहां से और उसके पैर में पड़े छल्ले का राज क्या है.

A pigeon, suspected to be trained in Pakistan for spying, was captured along the International Border (IB) in Kathua district of Jammu and Kashmir. Security agencies concerned are working to decipher the coded message.

Advertisement
Advertisement