scorecardresearch
 
Advertisement

एकतरफा प्यार में कैशियर का कत्ल

एकतरफा प्यार में कैशियर का कत्ल

दिल्ली में एकतरफा प्रेम की सनक में एक आशिक ने सुपारी देकर प्रेमिका के पति का कत्ल करवा दिया. कत्ल के इस केस में सबसे सनसनीखेज बात ये है कि आशिक ने एक फिजियोथेरेपिस्ट को कत्ल की सुपारी दी थी, जिसने कत्ल के लिए युवक पर इंजेक्शन से हमला किया था.राह चलते एक शख्स पर इंजेक्शन से हमला किया जाता है और महज 24 घंटे में वह शख्स तड़प-तड़प कर दम तोड़ देता है. यह किसी रील लाइफ का सीन नहीं बल्कि रियल लाइफ की ऐसी घटना है, जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया. यूपी के मैनपुरी का रहने वाला रवि कुमार कोटक महिंद्रा बैंक की सदर बाजार ब्रांच में बतौर कैशियर काम करता था. हर रोज की तरह बैंक बंद होने के बाद रवि अपने दोस्तों के साथ बाहर निकला. अभी वह कुछ दूर पहुंचा ही था कि एक शख्स ने उस पर इंजेक्शन से हमला कर दिया.

Advertisement
Advertisement